नजर उनसे जो मिली बात कुछ हो गयी
चैन मेरा गया नीद मेरी खो गयी
नज़रों से उसने जादू क्या किया
दिल मेरा उसका पीछा किया
चली वो चली गयी नीद मेरी ले गयी
चैन मेरा गया नीद मेरी खो गयी
मुस्कान उसकी जा दिल में धंसी
दिल मेरा सोचा अब वो फंसी
फिसल वो फिसल गयी याद अपनी दे गयी
चैन मेरा गया नीद मेरी खो गयी
नज़रों से लगती थी जैसे परी
मुझको तो लगती थी जादूगरी
जादू टोना कर गयी दिल वो मेरा ले
गयी
चैन मेरा गया नीद मेरी खो गयी
नजर उनसे जो मिली बात कुछ हो गयी
ReplyDeleteचैन मेरा गया नीद मेरी खो गयी
............बहुत खूब हर शेर ..यह विशेष पसंद आया ..शुक्रिया
BAHUT BADHIYA,SUNDER
ReplyDelete