Friday, March 7, 2014

धोपाप धाम आरती




धोपाप धाम गोमती के तट पर स्थित एक घाट है जहाँ राम भगवान को स्नान करने से रावण की ह्त्या के पापों से मुक्ति मिली थी | यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पावन धाम पर आरती लिखने का अवसर मिला | कुछ ही दिन में आपके बीच में आरती के ऑडियो और वीडिओ माँ मुक्ता फिल्म एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत की जायेगी |
जय श्री राम............... 


पावन धोपाप धाम , जहाँ पाप धोये राम
गोमती निशदिन पांव पखारती , कल कल ध्वनि करके आरती उतारती


तट धोपाप धाम जाकर जिसने भी डुबकी लगाया
जीवन के सारे पापों से तुरत ही मुक्ति पाया
महिमा ऋषि मुनि ने बखानी , पाप काटे यहाँ पानी
गोमती निशदिन पांव पखारती , कल कल ध्वनि करके आरती उतारती


ब्रम्ह्हत्या के पाप का डर जब श्री राम को सताया
तब विश्वामित्र गुरु ने गोमती में श्याम काग तैराया
पाप मिटेगा वहाँ पर , काग होगा श्वेत जहाँ पर
गोमती निशदिन पांव पखारती , कल कल ध्वनि करके आरती उतारती


है धोपाप धाम पावन जो आरती इसकी उतारे
हर अक्षम्य पापों से उसका जीवन तुरत उबारे
राम मुक्ति यहाँ पाए , ऐसा ऋषि मुनि यहाँ गाये
गोमती निशदिन पांव पखारती , कल कल ध्वनि करके आरती उतारती


                                    दीपक कुमार मिश्र प्रियांश
 

No comments:

Post a Comment